बहराइच, मई 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए आफिस में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन देकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण समेत सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। समस्या का समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की बात कही। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ओर से गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार यादव व बीएसए अजय कुमार को सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई संघ के जिलाध्यक्ष विनय पांडेय ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ की सरकार से 14 प्रमुख मांगे हैं। जिसमें पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाय। अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में शि...