संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवार के दिन जनपद के सभी शिक्षकों ने विद्यालयों को दूसरे विद्यालय से जोड़ने के विरोध में ट्विटर अभियान चलाया। दिन में एक बजे से शुरू हुए इस अभियान में जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जस्टिस फॉर स्कूल चिल्ड्रन नंबर एक ट्रेडिंग पर रहा। जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि विभाग की ओर से जनपद के प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को सरप्लस के नाम पर प्रधानाध्यापक विहीन किया जा रहा है। पहले से संविलयन के नाम पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद को समाप्त कर दिया गया है। इस से सैकड़ों रसोइया के पद समाप्त हो जाएंगे। जिला उपाध्यक्ष विजय नाथ यादव, मंत्री ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष के सी सिं...