प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल के शिक्षकों ने प्रबंधन और प्रधानाचार्य सुष्मिता कानूनगो पर मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। लंबे समय से स्कूल में कार्यरत शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नित नए तरीके खोजना, अमर्यादित और अपशब्द बोलना, उपहास करना, व्यंगात्मक टिप्पणी आदि दुर्व्यवहार किया जा रहा है। एक ही गलती के लिए प्रधानाचार्या पहले अपने कक्ष में बुलाकर डांटती, फटकारती हैं और फिर कारण बताओ नोटिस जारी करना, वेतन कटौती और प्रार्थना सभा में सार्वजनिक रूप से शिक्षकों को लताड़ लगाती हैं। शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने विद्यालय प्रबंधतंत्र, सीबीएसई, जिला विद्यालय निरीक्षक और उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन प्रबंधतंत्र ने आ...