चंदौली, जून 26 -- चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यसभा सांसद साधना सिंह और जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मिला। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को पेयरिंग एवं मर्जर कर बंद किए जाने के निर्देश को वापस लिए जाने की मांग किया। ताकि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जाएं। प्रतिनिधिमंडल में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामइच्छा सिंह, महामंत्री उपेन्द्र बहादुर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र विक्रम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शहबाज़ आलम खान, हरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभात कुमार गुप्ता, श्रीनिवास खरवार, हातिम अली, ओमप्रकाश यादव, मनोज पाल, सुधीर सिंह रामप्रकाश, नरेंद्र यादव, इमरान अली, दीपक केशरी, शमशेर बहादुर सिंह सह...