लखनऊ, नवम्बर 26 -- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मिला रक्षामंत्री से लखनऊ, कार्यालय संवाददाता विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को टीईटी व 2004 बैच के 35 हजार शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिये जाने के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। संतोष तिवारी ने बताया कि एनसीईटी के अधिसूचना 23 अगस्त 2010 के पूर्व नियुक्त देश के करीब 20 लाख शिक्षकों को टीईटी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय दिया गया है। ये न्यायसंगत नही है। ऐसे शिक्षक है जिन्होंने नियुक्ति के समय सभी अहर्ताएं पूरी की थी। 20 वर्ष से अधिक की नौकरी करने के बाद टीईटी पास करने को कहा जा रहा है। शिक्षक खुद पढ़ें या बच्चों को पढ़ाएं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि ...