लखनऊ, अप्रैल 20 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभा कान्त मिश्रा ने बताया कि 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापन पर नौकरी पाने वाले बीटीसी-2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का मांग पत्र सौंपा। रक्षामंत्री ने अश्वासन दिया कि सभी को न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर इसका समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री सुधीर सहगल, उपाध्यक्ष अंजय कुमार दास, कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...