रुडकी, सितम्बर 5 -- पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर जिला राजकीय शिक्षक संघ ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर मौन पदयात्रा निकाली। इस यात्रा में शिक्षकों ने अधिकारियों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में जिला राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक मौन पद यात्रा को शुरू किया गया। यह पदयात्रा राजकीय माध्यमिक शिक्षक की क्रमबद्ध हड़ताल कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक दिवस पर आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार तक अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचाया। पद यात्रा के दौरान जिला राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अपनी मांगों को लेकर विचार व्यक्त किए। कहा कि उनकी मांग पूरी होने तक आंदोलन ऐसे ही शांतिपूर्वक चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...