देहरादून, सितम्बर 5 -- राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सभी जिला मुख्यालयों पर मौन जुलूस निकाला। जबकि देहरादून के साथ ही हल्द्वानी और श्रीनगर में कैंडल मार्च निकाला। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि पिछले दो वर्ष से अपनी न्यायोचित मांगों के लिए सांकेतिक आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से शिक्षकों की पदोन्नति का मामला लटकाया जा रहा है। ऐसे में 18 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं। छात्र हित में शिक्षकों ने स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू कर लिया है, लेकिन अन्य कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक अभी इसी तरह से सत्याग्रह चलाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...