आजमगढ़, अगस्त 19 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बीएलओ की ड्यूटी लगाये जाने से नाराज शिक्षक सोमवार को मेंहनगर तहसील परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उन्होंने बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन की ओर से मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को ड्यूटी बीएलओ के पद पर लगाई जा रही है। शिक्षकों का कहना है कि सचिव उत्तर प्रदेश शासन, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं उच्च न्यायालय के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि शिक्षकों की ड्यूटी और शैक्षणिक कार्यों अर्थात मतदाता पुनरीक्षण आदि में न लगाई जाए । अपरिहार्य स्थिति में राष्ट्रीय आपदा, चुनाव, जनगणना एवं स्वास्थ्य मिशन में ही लगाई जाय। छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्र...