रामपुर, मार्च 19 -- जिले के विभिन्न शिक्षक संघों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान शोक सभा आयोजित कर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं,मूल्यांकन केंद्र पर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति की दुआ की गई।सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारियों के साथ शिक्षक राज्यकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज और राजकीय रजा इंटर कॉलेज में एकत्र हुए। इस दौरान मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का ऐलान किया गया। शिक्षकों ने बताया कि मुजफ्फरनगर के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं का वाराणसी से एक ट्रक द्वारा अपने साथियों एवं पुलिस बल के साथ विभिन्न जनपद के मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियों उतारते हुए रात में मुजफ्फरनगर पहुंचे थे।...