जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को गुमराह तथा गलत सूचना देने का लगाए गंभीर आरोप जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार राज्य शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शिक्षक संगठनों द्वारा सैकड़ो की संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) जहानाबाद के द्वारा विभागीय आदेश एवं शिक्षकों की समस्या को अनसुना करने के खिलाफ ऊंटा मोड़ जहानाबाद से प्रतिवाद / आक्रोश मार्च निकाल गया। मार्च शहर स्थित हॉस्पिटल मोड़ पर समाप्त हुआ|। जिसका नेतृत्व घटक संगठन के नेता रामउदय कुमार, सत्येंद्र कुमार ,संदीप पासवान ,दानिश अकबर अली,शंभू कुमार, राम प्रसाद आदि ने किया , प्रतिवाद मार्च हॉस्पिटल मोड़ पर सभा में तब्दील हो गया। |सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की समस्या यथा:- समय वेतन भुगतान ,सभी प्रकार ...