श्रावस्ती, नवम्बर 19 -- श्रावस्ती। आगामी पांच दिसंबर को दिल्ली चलो अभियान के तहत बुधवार को बीआरसी भवन गिलौला में शिक्षकों की ओर से बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा व संचालन जिला संगठन मंत्री दिवाकर प्रताप सिंह ने किया। बैठक में टीईटी से प्रभावित व अप्रभावित वरिष्ठ व कनिष्ठ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में शिक्षकों से आह्वान किया गया कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षक लखनऊ के रामलीला मैदान में महारैली में शामिल हों। ज्यादा संख्या बल ही सरकार को शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए सोचने को मजबूर करेगी। बैठक में राकेश श्रीवास्तव, हरीश कुमार, आनंद त्रिपाठी, राम नारायण, शिवाकांत यादव, वैभव शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...