टिहरी, जुलाई 18 -- राजकीय शिक्षक संघ और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पंचायत चुनावों में तैनात कार्मिकों के लिए डाक मतपत्र/मतदान के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए विरोध जताया। कहा कि निर्वाचन जैसे अहम कार्य को संपादित करने वाले कार्मिक अपनी लोकल सरकार को भी नहीं चुन पाएंगे। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत,मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस बार पंचायत चुनावों में अधिकतर शिक्षकों की निर्वाचन ड्यूटी होने के कारण वे अपनी ग्राम सभा में प्रधान,पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए योग्य प्रत्याशी को वोट नहीं दे पाएंगे। जबकि विद्यालयों में मतदाताओं की जागरूकता व वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाया जाता है। कहा कि दुर्भाग्य है कि जो कर्मचारी पंचायत चुनाव करवा रहे हैं वे खुद अपना मत नहीं दे पाएगें।...