कानपुर, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक सोमवार को पुखरायां कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें पदाधिकारियों ने आगामी 17 नवंबर को लखनऊ में आयोजित धरने को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। पुखरायां स्थित कार्यालय में सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पदाधिकारियों ने 17 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय के समक्ष आयोजित धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की बात कही। जिला संगठन मंत्री अवनीश शुक्ला ने कहा कि कुछ समस्याओं का निराकरण जिला स्तर से हो जाता है,लेकिन कई बड़ी समस्याओं का निस्तारण केवल प्रदेश स्तर से ही संभव है। इसके निस्तारण के लिए 17 नवंबर को 12:30 बजे लखनऊ में शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय के समक्ष धरना द...