कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। मंझनपुर बीआरसी सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसका मुख्य एजेंडा 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट अनिवार्यता से मुक्त रखना रहा। जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल 23(2) के आधार पर ये निर्णय दिया है। यदि 23(1) को भी देखा जाता तो ये निर्णय कुछ और होता। कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ इससे संबंधित शासनादेश में परिवर्तन हेतु पांच दिसम्बर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन करेगा। जिलाध्यक्ष और जिलामंत्री रामबाबू दिवाकर ने जनपद के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं से धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर ईश्वर शरण सिंह, भोलानाथ चौधरी, आलोक सोनी, रहमत अली, अवधेश प्रताप सिंह, फूलचंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिं...