पीलीभीत, फरवरी 19 -- चिरौंजी लाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विदाई एवं शुभाशीष कार्यक्रम संपन्न हुआ। इंटरीडिएट के छात्रों को हर वर्ष की भांति शुभाशीष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रभान शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। संचालक संजीव गोस्वामी ने किया। उपप्रधानाचार्य विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ होने में जो दिन शेष रह गए हैं। परीक्षा की दृष्टि से यह विशेष दिन है इन दिनों में मन एकाग्र करते हुए विद्या अध्ययन करें। प्रधानाचार्य चन्द्रभान शर्मा ने कहा कि छात्र कभी भी रिटायर छात्र नहीं कहलाते। उनका इंटरमीडिएट की परीक्षा में यह पहला पड़ाव है। छात्रों को निरंतर ज्ञान एवं चरित्र पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। रसायन विज्ञान प्रवक्ता दिनेश वर्मा ने कहा कि किताबी ज्ञान के अत...