अमरोहा, जुलाई 1 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को बीआरसी नारंगपुर जोया में बेसिक स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में बैठक आयोजित की गई। शिक्षकों संग ग्रामीणों ने बेसिक स्कूलों को मर्ज करने पर विरोध जताया। बैठक में ग्रामीण, ग्राम प्रधान, प्रबंध समिति व विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका शामिल रह। जिला मंत्री मुकेश चौधरी ने बताया की स्कूलों के मर्ज होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में आ जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों को आसपास के गांव में भेजने के लिए साफ मना कर रहे हैं। विद्यालय बंद होने से आने वाली वैकेंसी भी समाप्त हो जाएंगी। जिला कोषाध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा की सरकार को यह निर्णय वापस लेना होगा, यह न्याय संगत नहीं है। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नखराज सिंह यादव ने कहा कि अधिकारी हठधर्मिता पर उतारू हैं। ऐसे...