देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सोमवार को बीएसए से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग किया। संगठन ने इस संदर्भ में दो विन्दुओं का ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहाकि जिले में बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित किया जाए। इससे 2015 से लंबित प्रोन्नत वेतनमान लाभार्थी की सूची प्रकाशित हो। सामान्य निर्वाचन लोकसभा 2024 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों में से कुछ शिक्षक पहले से फालिस अटैक था, किसी का लखनऊ में पहले से आपरेशन होने के कारण मेडिकल लीव थे। वहीं कुछ शिक्षक अन्य कारणों से अनुपस्थित रहे। इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर दर्ज एफआईआर वापस लिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री नन्दलाल, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, राशिद अंसारी, अमरनाथ वर्मा, उ...