महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर मांग पत्र दिया। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, मंत्री घुघली मनोज वर्मा समेत शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने चयन वेतनमान,जीपीएफ धनराशि की गोरखपुर से वापसी ,स्थानांतरण से आए शिक्षकों के वेतन आदेश निर्गत करने, कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्जर पर खंड शिक्षा अधिकारीगण द्वारा विद्यालय प्रबंध समितियों पर जबरदस्ती दबाव बना कर हस्ताक्षर कराने पर रोक लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों की एक ही पद पर संतोषजनक 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर...