पीलीभीत, जून 28 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन देकर निराकरण कराए जाने की मांग की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए अमित कुमार को दिए ज्ञापन में कहा है कि संगठन द्वारा जनपद में कार्यरत शिक्षकों के चयन वेतनमान के सम्बन्ध में कई बार आग्रह किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। जिसके कारण शिक्षक अपने वेतन चयनमान हेतु माह जनवरी 2025 से परेशान हैं। शिक्षकों ने समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार अवस्थी, भद्रपाल गंगवार, विभु कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, अनीता तिवारी सहित कई शिक्षक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...