रामपुर, अगस्त 6 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को विधानसभा और पंचायत में डबल बीएलओ ड्यूटी के विरोध में बीएसए को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों ने समस्या का त्वरित समाधान कराए जाने की मांग की है। शिक्षकों ने कहा कि विधानसभा और पंचायत में बीएलओ ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ ड्यूटी एक गैर शैक्षणिक कार्य है, इसमें बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना निपुण लक्ष्य शिक्षकों पर ही निर्भर हैं, शिक्षकों के बीएलओ बनने से इस लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा आएगी। कहा कि ब्लाक सैदनगर में काफी ऐसे टीचर्स हैं, जो पहले से ही विधानसभा के बीएलओ का काम कर रहे हैं और अब उनकी ड्यूटी पंचायत के बीएलओ में भी लगा दी गई। ऐसे में शिक्षक एक समय में दो ड्यूटियां कैसे कर पाएंगे। साथ ही दिव्यांग शिक्षकों ...