सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों ने अधिकारी पर पूर्व उपराष्ट्रपति व धार्मिक ग्रंथों पर भी अमर्यादित टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बीआरसी स्थित अध्यापक पुस्तकालय भवन में आयोजित बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पंकज तंवर ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी विभागीय ग्रुप में मैसेज के माध्यम से शिक्षकों को लगातार प्रताड़ित कर रहे है। पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को लेकर एक अप्पतिजनक वीडियो डाली साथ ही उनके प्रति अमर्यादित टिप्पणी भी की है। जिलाध्यक्ष संदीप पंवार, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सैनी, शिक्षामित्र संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, अनुदेशक संघ ...