श्रावस्ती, अगस्त 4 -- जमुनहा,संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के शिक्षकों ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा को को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बीआरसी जमुनहा पर एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान बिजली गुल होने से भीषण गर्मी और उमस में बैठने की समस्या प्रमुख रही। शिक्षकों ने जनरेटर की व्यवस्था तत्काल कराने की मांग की। ज्ञापन में बीआरसी कार्यालय के कर्मियों का पटल निर्धारण और आवंटन, अधिकारियों के बैठक समय तय करने तथा उसी अवधि में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया गया। साथ ही मानव संपदा पोर्टल पर सेवा पुस्तिका अद्यतन करने और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कर उनमें पढ़ने वाले बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की भी मांग की गई। शिक्षकों ने चेतावनी...