बलरामपुर, मार्च 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बोर्ड उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का विरोध किया। शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य शुरू किया है। यह प्रदर्शन जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ है। माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए मूल्यांकन कार्य शुरू किया। शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि संगठन के पांच प्रमुख मांग पूरे किए जाने की मांग में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, धारा 21 एवं 18 सहित 12 को दो महीने के अंदर बहाल करने एवं सरकार द्वारा दिए गए वायदे को पूरा किए जाने सहित वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य ...