पीलीभीत, अगस्त 4 -- पूरनपुर। द वर्डेंट पब्लिक स्कूल में अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों की शैक्षणिक, मानसिक और नैतिक प्रगति को लेकर विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच सकारात्मक संवाद किया गया। विद्यालय के चेयरपर्सन अरशद खान ने वर्चुअल जुड़ कर कहा कि आज के समय में बच्चों की शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रह गई है। बल्कि नैतिकता, आत्मनिर्भरता और सामाजिकता का विकास भी आवश्यक है। इसमें अभिभावकों और शिक्षकों की साझी जिम्मेदारी है। एमडी असद खान ने भी विचार रखे। प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर ने अन्य जानकारियां दीं। प्रशासनिक इंचार्ज उज्मा खान ने शिक्षण पद्धति पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...