मोतिहारी, जून 22 -- आदापुर, एसं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को वर्ष 2025 की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के अंतर्गत प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रधानों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में ही विद्या का वास होता है और योग, व्यायाम व प्राणायाम से ही हम पूर्णतः स्वस्थ व प्रसन्न रह सकते है। वहीं, उमावि नकरदेई के एचएम म. जेयाउद्दीन ने कहा कि हम स्वस्थ रहकर ही स्वस्थ एवं सुन्दर समाज का निर्माण कर सकते है। इस अवधि में सभी को विशेष रूप से सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, योगमुद्रासन, उदराकर्षन, स्वस्तिकासन, गोमुखासन, गोरक्षासन, कपालभाती, भ्रामरी, ताड़ासन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उमावि विद्यालय दुबहां की एचएम चंद्रावती देवी, एनपीएस सोनार टोला के...