बलिया, जुलाई 1 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद परिषदीय विद्यालय मंगलवार से गुलजार हो गए। 42 दिन बाद बच्चे स्कूल में पहुंचे तो शिक्षकों ने माथे पर तिलक लगाकर तथा फूल बरसाकर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। विद्यालयों को भी गुब्बारों और फूल-मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। लम्बे अंतराल के बाद बच्चे एक-दूसरे से मिले तो उनमें उत्साह भी दिखा। एमडीएम के तहत कई बच्चों को पहले दिन खीर-पूड़ी खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। कुछ विद्यालयों की ओर से स्कूल चलो रैली भी निकाली गयी। परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया था। विद्यालयों को 16 जून को खुलना था लेकिन गर्मी को देखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी गयी। हालांकि अध्यापक 17 जून से ही स्कूल जाने लगे थे। पहली जुलाई को बच्चे प...