मधुबनी, जून 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार को पुन: शिक्षण सत्र की शुरुआत भव्य स्वागत के साथ हुई। शिक्षकों ने गेट पर बच्चों का तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर और मुस्कान के साथ स्वागत किया। स्कूलों में स्वागत सप्ताह की शुरुआत बच्चों की गर्मी छुट्टी के अनुभव साझा कराने से हुई। विद्यार्थियों ने अपनी बनाई पेंटिंग, कविताएं और नवाचार शिक्षकों को दिखाए, जिससे शिक्षकों का उत्साह बढ़ा। वाटसन मवि, महाराजगंज मवि, सहुआ मवि, उत्कृष्ट मवि जितवारपुर, मवि शंभूआड़, उमवि इजरा, मवि मलंगिया, मवि भौआड़ा, मवि गिलेशन बाजार और अन्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की भागीदारी से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने भी नए माहौल में पढ़ाई को लेकर उत्साह दिखाया। पारंपरिक रुप से हुआ स्वागत जिले के सभी प्राथमिक, माध्यम...