गया, जुलाई 4 -- शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) के माध्यम से मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षण को अधिक प्रभावी और 21वीं सदी के कौशलों से युक्त बनाने के उद्देश्य से फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राम सहाय उच्च विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान व गणित शिक्षकों ने भाग लिया जिन्हें विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को प्रोजेक्टर और गतिविधियों के जरिए बच्चों को पढ़ाने के तरीकों से अवगत कराया गया। उन्हें यह बताया गया कि किस प्रकार बच्चे स्वयं प्रयोग करते हुए और समस्याओं का समाधान खोजते हुए विज्ञान की गहरी समझ विकसित कर सकते हैं। साथ ही, विभिन्न डिजिटल संसाधनों विशेषकर दीक्षा एप के उपयोग की भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा...