पीलीभीत, जुलाई 22 -- चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में संकुलस्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक ओम प्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। इसके बाद प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने कहा कि विद्या भारती रूपी गंगा में डुबकी लगाकर मस्तिष्क रूपी लोटा में ज्ञान रूपी गंगा जल लेकर अपने घर, विद्यालय, समाज और राष्ट्र को पवित्र करने का प्रयास करें। इसके बाद विद्या मंदिर बीसलपुर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र ने प्रशिक्षण वर्ग की विस्तृत रूपरेखा रखी। विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने आचार्यों को प्र...