रुडकी, सितम्बर 24 -- केएल डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वेतन की मांग को लेकर सामुहिक अवकाश रखा। साथ ही कॉलेज के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। वेतन न मिलने के लिए प्रबंध समिति को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान प्रबंध समिति की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी गई। केएल डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने की वजह से शिक्षक और कर्मचारी भारी आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। वेतन की मांग को लेकर बुधवार को सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने सामुहिक अवकाश रखा। शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव और सचिव मुदित गर्ग ने कहा कि कॉलेज के प्रबंध समिति के कारण वेतन रुका है। समिति की ओर ...