पाकुड़, अप्रैल 27 -- महेशपुर। एसं डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों को आतंकवादी के द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में अंबेडकर चौक पर कैंडल मार्च किया गया। इसमें मुख्य रूप से डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार झा ने बताया कि पहलगाम में हुई घटना काफी दुखद है। इस घटना से जुड़े सभी आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार कड़ी से कड़ी सजा देने की काम करें। मौके पर समाजसेवी बीरबल प्रसाद मंडल, राहुल यादव, कुलदीप उपाध्याय, राजीव कुमार, बीपी शाही, दुर्गेश यादव, राजेश यादव, अनिकेत सिंह, निसार आलम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...