पिथौरागढ़, जून 23 -- पिथौरागढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों में पदोन्नति सूची जारी न होने पर आक्रोश है। शिक्षकों ने पदोन्नति सूची को जल्द प्रकाशित करने की मांग उठाई, जिससे संबधित शिक्षक अपना प्रत्यावेदन दे सके। जिलाशिक्षाधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सोमवार को उत्तराखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री करन सामंत के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला शिक्षाधिकारी तरुण पंत को ज्ञापन दिया। कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति सूची अभी तक जारी नहीं हुई है। ब्लाकों में वरीयता सूची का भी प्रकाशन नहीं किया गया है। कई शिक्षकों का कहना है कि वरिष्ठता के बावजूद उन्हें वरिष्ठ शिक्षकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...