पिथौरागढ़, मई 1 -- पिथौरागढ़। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों ने तीन साल से पदोन्नतियां न होने पर आक्रोश जताया है। शिक्षकों का कहना है कि गोल्डन कार्ड लेकर अस्पताल जाने पर अस्पताल प्रबंधन इलाज करने से इनकार कर रहा है, जबकि शिक्षक व कर्मियों से इसकी लगातार कटौती हो रही है। उन्होंने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई। गुरुवार को उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं का निराकरण न होने पर आक्रोश जताया है। संगठन ने समस्याओं के निराकरण को लेकर मेल भेजा है। बताया कि शिक्षामंत्री के पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान बैठक हुई, शिक्षामंत्री ने निर्देश देकर कार्रवाई की बात कही पर अभी तक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है। कक्षा एक में 6 वर्ष की आयु सीमा के चलते सरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश में कमी आई है। शिक्षकों...