मेरठ, सितम्बर 14 -- देवनागरी इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत समृद्धि-2025 कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। लगभग 50 स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार और नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। शिक्षकों ने नृत्य में भी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने किया। उन्होंने शिक्षकों को कला को शिक्षण से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा भूपेन्द्र सिंह ने शिक्षण में रचनात्मक प्रयोग की सराहना की। प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सिंह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. जनक अरोड़ा, डॉ. युवराज सिंह ने किया। विभिन्न संस्कृतियों पर नृत्य प्रस्तुत किया गय...