अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- लंबे समय से विरोध के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं होने पर रविवार को शिक्षकों का आक्रोश भड़क उठा। शिक्षकों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को तर्पण देकर प्रतियां जल में प्रवाहित की। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। रविवार को जिले के कई ब्लॉकों के शिक्षक चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकजुट हुए। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली की प्रतियों को तर्पण देकर प्रतियां जल में प्रवाहित की गई। सीधी भर्ती नियमावली की प्रतियों के विसर्जन के साथ ही संकल्प लिया कि जब तक शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होती वह असहयोग आंदोलन जारी रखेंगे। कहा कि प्रधानाचार्य पदोन्नति का पद है। इस पर सीधी भर्ती कर सरकार शिक्षकों के हितों के साथ कुठारघात कर रही है। कहा कि शिक्षक पदोन्नति, स्थानांतरण, प्रधानाचार्य क...