गाजीपुर, जुलाई 13 -- मुहम्मदाबाद। बीईओ बीरबल राम की अध्यक्षता में रविवार को प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और शत-प्रतिशत नामांकन को सुनिश्चित करना है। यह रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद से शुरू होकर जफरपुरा, गड़वा होते हुए तहसील तक पहुंची और वह उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद पर समाप्त हुई। रैली के बाद एक संक्षिप्त सभा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बीईओ बीरबल राम ने कहा कि हर बच्चा पढे, हर बच्चा बढे यही हमारा लक्ष्य है। हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण मे...