गंगापार, नवम्बर 26 -- विकासखंड के 19 विद्यालयों ने अपने नवाचार और शिक्षण विधियों के गुर अन्य शिक्षकों में साझा किए। उनके टीएलएम सराहना के पात्र रहे। फूलपुर बीआरसी में बुधवार को नालेज शेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रावि इस्माइलगंज, प्रावि बीरापुर, प्रावि सराय मनोहर, प्रावि अगरापट्टी आदि के शिक्षकों ने अपने टीएलएम, नवाचार विधियों का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा इसके बारे में प्रस्तुतिकरण भी दी गई। बीईओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सभी विद्यालय अपने अपने कार्यक्षेत्र में काफी कुछ अच्छा कर रहे है। इनके अभ्यास से अन्य शिक्षक भी प्रेरित हो, जिससे छात्र छात्राओं में अभिरुचि बढ़े। मौके पर एआरपी कुशल सिंह, सरस्वती यादव, आशीष सिंह, शुभम यादव, शशिकांत मिश्रा, शालिनी पटेल, सना गुफरान आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...