कुशीनगर, नवम्बर 9 -- कुशीनगर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कुशीनगर इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। रवींद्रनगर जूनियर हाईस्कूल के परिसर में हुई इस बैठक में सभी शिक्षकों को टीईटी अनिवार्य किए जाने के विरोध में प्रदेश में नेतृत्व के आह्वान पर 24 नवंबर को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सैकड़ों शिक्षक वहां धरना देने जाएंगे। बैठक में फाजिलनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने चयन वेतनमान अभी तक स्वीकृत न होने का मुद्दा उठाया। तमकुही ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा ने अभी तक जीपीएफ पासबुक न बनने की बात कही। विशुनपुरा ब्लॉक के मंत्री अनिल कुमार ने विद्यालयों में कम खाद्यान्न पर चर्चा की एवं मांग किया कि पर्याप्त मात्रा में विद्यालयों में एमडीएम बनवान...