देहरादून, सितम्बर 15 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ आंदोलनरत शिक्षकों ने बुधवार को प्रस्तावित दून कूच के लिए ताकत झोंक दी है। ब्लॉक और जिला स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं, ताकि सचिवालय होते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए 20 हजार शिक्षक देहरादून में जुट सकें। इधर, शिक्षा मंत्री ने भी पूरे मामले में आज बैठक बुलाई है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि राज्यभर से सभी माध्यमिक शिक्षक देहरादून पहुंच रहे हैं। क्योंकि शिक्षक 2023 से लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं। सिर्फ कोरे आश्वासन दिए गए हैं, ऐसे में शिक्षक अब निर्णायक आंदोलन पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षक अपनी सभी मांगों को माने बिना पीछे हटने वाले नहीं है। खासतौर पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया को हर हाल में निरस्त करवाया जाएगा...