आगरा, दिसम्बर 8 -- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडे के नेतृत्व में आगामी 11 दिसंबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए जनपदीय प्रथमिक शिक्षक संघ ने अपनी रणनीति तैयार की है। शनिवार को देर शाम ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों ने दिल्ली पहुंचने का निर्णय लिया। संगठन के पदाधिकारियों ने सेवा में आने के बाद जबरन टीईटी लागू किए जाने के एक स्वर में विरोध किया। जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव ने बताया कि यह देशव्यापी धरना है जिसमें सभी प्रांतों से हजारों शिक्षक शामिल होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि सभी ब्लॉक से एक बस और निजी वाहनों द्वारा दिल्ली पहुंचने की योजना है। जिला महामंत्री मुनेश राजपूत ने कहा कि यह धरना निर्णायक होगा जो यह तय करेगा...