जमशेदपुर, जनवरी 29 -- राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में मंगलवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर इकाई की बैठक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि आए दिन शिक्षकों से विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट बार-बार मांगी जाती है, इसलिए विभाग से मांग की गई है कि प्रखंड स्तर पर एक मास्टर डाटा तैयार किया जाए, जिसमें पूरे सत्र में बच्चों को मिलने वाला सरकारी योजनाओं का संपूर्ण डाटा सुरक्षित रहे। साथ ही ई विद्यावाहिनी में अटेंडेंस बनाने में अनेक शिक्षक एवं शैडो विद्यालय में दिक्कत होती है, जिसे विभागीय स्तर पर ठीक किया जाए। साथ ही ग्रेड फोर में पद प्रोन्नति होने से बहुत से विद्यालय एकल शिक्षकीय या शिक्षक विहीन हो गए हैं, जिसमें अधिसंख्यक शिक्षकों वाले विद्यालय से पदस्थापन...