रुद्रपुर, अगस्त 20 -- सितारगंज। स्थानांतरण और पदोन्नति से प्रधानाचार्य की नियुक्ति कराए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया। इस कारण विद्यालय में तीसरे दिन भी पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा। ब्लॉक मंत्री हरिशंकर याज्ञिक ने बताया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक ब्लॉक के 18 शाखाओं में तैनात 179 शिक्षक चॉकडाउन कर शिक्षण कार्यों का बहिष्कार करेंगे। यहां आरके सिंह, दीपू जोशी, धर्मेंद्र चौधरी, बंशीधर रेखाडी, उमेश पांडे, सतीश राणा और आनंद भास्कर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...