फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- उच्च न्यायालय द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी पास अनिवार्य करने का आदेश जारी किया है। दो साल में सभी शिक्षकों को टीईटी पास करना होगा। जिसको लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को शिक्षकों ने ट्विटर पर मैसेज कर शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर दिया। साथ ही पदाधिकारियों ने किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। शिक्षकों ने ट्विटर पर काला कानून वापस लो, नियुक्ति के बाद टीईटी थोपना पूरी तरह अनुचित एवं अप्रासंगिक, जरा विचार किया जाए जब चालीस पचास साल तक का व्यक्ति खुद मनोबल हार रहा है, जब साठ साल में टीईटी जबरन करवाकर क्या मिलने वाला है। शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान पर कहा कि एक दिन का पुरस्कार पूरे साल का तिरस्कार.. जैसे नारे का प्रयोग किया। जिसकी आजीविका पर प्रश्न चिन्ह लग गया है, वह टूटे मन से कैसे ज...