महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने टेट की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्र को मांग पत्र दिया। संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मिश्र, जिलाध्यक्ष बलराम निगम, जिला मंत्री अम्बरीष शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने बताया कि जुलाई 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षक उस समय हुई भर्ती की सारी योग्यता रखते हुए नियुक्त हुए थे। लेकिन टेट अनिवार्य कर दिया गया है। संगठन की मांग है कि सरकार आरटीई एक्ट में संशोधन करके 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए न्यायालय में पक्ष रखे, जिससे लाखों शिक्षकों की सेवा संरक्षित हो सके। इस दौ...