अमरोहा, नवम्बर 24 -- गजरौला, संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सांसद कंवर सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपकर टेट की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा एनसीटीई की अधिसूचना दिनांक 23 अगस्त 2010 के अंतर्गत वर्ष 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को विधिक रूप से क्लीफाइड की श्रेणी में रखा गया था। जबकि 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए निर्धारित अवधि में टीईटी उत्तीर्ण करना आवश्यक था। वर्तमान के न्यायिक निर्णय ने इन सभी वैधानिक एवं प्रशासनिक भेदों की भी उपेक्षा कर दी है। जिसके कारण राज्य द्वारा जारी टेट अनिवार्यता की प्रथम अधिसूचना से पूर्व विधिपूर्वक नियुक्त शिक्षकों का क्वालीफाइड का दर्जा संकट में आ गया है। इससे प्रभावित शिक्षक तनाव, अस...