लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता में छूट दिये जाने संदर्भ में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम राजस्व राकेश सिंह को दिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी की अनिवार्यता के आदेश से शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहरा गया है। प्राइमरी स्कूलों के 400 से अधिक शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन के जरिये अपनी बात रखी। संगठन के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन और जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को टीईटी अनिवार्य किये जाने के आदेश से देश भर लाखों शिक्षक परेशान हैं। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जुटे शहर के सैकड़ों शिक्षकों ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार को कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर डीएम के मा...