लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन और मंत्री वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने बुधवार को टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी पीआरओ राघवेन्द्र शुक्ला को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षकों ने 29 जुलाई 2011 से पहले प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से छूट दिलाने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग उठायी। साथ ही सांसद से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में संशोधन का मुद्दा संसद में उठाने का आग्रह किया। जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी अनिवार्य किये जाने से प्रदेश के हजारों शिक्षकों के आगे नौकरी का संकट गहराया गया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष फहीम बेग, मलिहाबाद अध्यक्ष अवधेश कुमार, काको...