आदित्यपुर, नवम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यंजन का आयोजन किया गया। इसमें परंपरागत व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे। आदिवासी जनजातियों की पाक कला, खानपान उसकी विविधता, स्वाद और बनाने के तरीकों के बारे में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जानकारियां दी गईं। व्यंजनों में चावल के गुंडी और मांस से बना मांस पीठा, पारंपरिक अरवा चावल से बना गुड़ पीठा और साल के पत्तों से लिपटा कर आग में पकाकर जिलू पीठा, लेटो, मांस खिचड़ी, खापरा पीठा, छिलका पीठा आदि शामिल था। शिक्षकों के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं ने जनजातीय व्यंजनों का स्वाद चखा। प्राचार्य मंगल सिंह मुंडा ने बताया कि जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह का कार्यक्रम का आयोज...