आदित्यपुर, अगस्त 7 -- चांडिल। उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय विद्यालयों प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक के दौरान शिक्षकों ने जानलेवा हो चुकी चांडिल-कांड्रा सड़क को शीघ्र मरम्मति हेतु प्रशासनिक पहल करने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा इस सड़क के किनारे कई सरकारी व निजी स्कूल के अलावे प्रखंड मुख्यालय व अंचल कार्यालय स्थित है। इस सड़क से होकर प्रतिदिन कई शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी आवागमन करते है। सड़क के जर्जर होने के कारण हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं, बच्चों के जान पर भी आफत बनी रहती है। एक साल के भीतर सड़क हादसा में कई लोगों की जान चली गई है। शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ तालेश्वर रविदास के माध्यम से एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बदहाल हो चुकी चांडिल-कांड्रा सड़क की मरम्मत की...